उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिये दो लाख रूपये का दान किया।
श्री योगी ने अपने सरकारी आवास में श्री राम मंदिर निर्माण की समर्पण निधि के लिये अपने निजी कोष से दो लाख रूपये चेक श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को भेंट किया।
चुनावी रंजिश में पांच लोगों पर जानलेवा हमला, दो की हालत गंभीर
श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ओर से श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान शुरू किया गया है। लखनऊ में अपने आवास पर श्री योगी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले और राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष के उत्तराधिकारी कमल नयन दास को दो लाख रूपये का चेक सौंपा।