मैनपुरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)ने मैनपुरी एक हादसे में हुई तीन बच्चियों की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है।
मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जिलधिकारी और पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि कोतवाली क्षेत्र के धीरेंद्र कोल्ड स्टोर के पीछे बने तालाब में तीन बच्चियों की नहाने के दौरान पानी में डूबकर मौत हो गई। बच्चियों की पहचान 11 वर्षीय फूलवती, 08 वर्षीय जाग्रति और 05 वर्षीय खुशबू के रुप में हुई है।
तालाब में डूबने से दो सगी बहनों सहित तीन की मौत, परिवार में मचा कोहराम
एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि तालाब में नहाते समय तीन मासूम बच्चियों की डूबने से मौत हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों बच्चियों के शव को निकलवाया।