बाराबंकी/लखनऊ। सफदरगंज थाना क्षेत्र स्थित अयोध्या हाइवे पर पल्हरी गांव के पास बुधवार को एक मार्ग दुर्घटना (Road Accident) में कार सवार चार लोगों की मौत (Death) हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है।
क्षेत्राधिकारी सदर नवीन सिंह ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अचानक आये मवेशी को बचाने के दौरान तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर डिवाइडर को पार कर विपरीत दिशा में दो ट्रकों में जा टकराई। इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों के बीच कार में फंसे सभी को एक-एक करके बाहर निकाला। कार सवार मृत लोगों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन कार नम्बर से ये सभी लोग लखनऊ के निवासी बताये जा रहे हैं।
ड्राइवर की नींद बनी काल, ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, चार की मौत
एएसपी दक्षिण मनोज पाण्डेय ने बताया कि सड़क हादसे (Road Accident) में मरने वालों में कार की नंबर प्लेट से एक की पहचान ठाकुरगंज निवासी सबी हैदर के रूप में हुई। वहीं, अन्य लोगों की पुलिस पहचान करने में जुटी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने बाराबंकी सड़क हादसे (Road Accident) में लोगों की मृत्यु पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की है।