Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Ghazipur Accident: सीएम योगी ने जनहानि पर जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक मदद का एलान

Ghazipur Accident

Ghazipur Accident, cm yogi

गाजीपुर। गाजीपुर में एक दर्दनाक हादसा (Ghazipur Accident) हुआ। यहां पर हाईटेंशन तार बस के संपर्क में आ गई, जिससे आग लग गई। इस दौरान बस में सवार लोग बुरी तरह से झुलस गए। इस घटना में पांच लोगों के मौत की खबर है, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक मदद का एलान किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने घटना पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा कि जनपद गाजीपुर में एक दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।

मृतकों के परिजनों को ₹5-5 लाख एवं गंभीर रूप से घायलों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता एवं उनके निःशुल्क उपचार के निर्देश दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

राज्य मंत्री भी पहुंचे मेडिकल कॉलेज

दर्दनाक घटना की सूचना पर राज्य मंत्री अनिल राजभर ने अस्पताल में घायलों का हाल जाना। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर आनंद मिश्रा को निर्देशित किया कि घायलों का त्वरित और उचित इलाज किया जाए।

एचटी लाइन के संपर्क में आने से बस में लगी आग, कई लोगों की मौत की आशंका; पांच शव बरामद

इससे पूर्व मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने ग्रामीणों के बीच जाकर शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन हर स्तर पर इस मामले पर नजर बनाए हुए है।

Exit mobile version