Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी ने बलरामपुर सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु पर जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

CM Yogi

CM Yogi

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) बलरामपुर जिले में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है।

मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके अलावा उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता अविलंब प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि उतरौला मार्ग पर शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात एक ट्रक से कार की टक्कर हो गई। हादसे में मूलरूप से देवरिया जनपद के रहने वाले सोनू शाह (28), सुजावती (25), रवि शाह (18), खुशी (13), रुचिका (06) और दिव्यांशु (04) की मौत हो गई थी।

कार-ट्रक में भीषण भिड़ंत, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

ये सभी शुक्रवार को अपने निजी निवास स्थान उत्तराखंड के लालकुआं से अपने पैतृक गांव देवरिया के चकरहवा के लिए निकले थे।

Exit mobile version