उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके में करंट से हुई लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके आश्रितों को 02-02 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं।
श्री योगी ने दिवंगत लोगों की आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन को इस घटना के कारणों की जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।