Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी की माता के निधन पर सीएम योगी ने जताया शोक

cm yogi

cm yogi expressed grief

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता हीरा बा (Heeraba) के निधन पर ट्वीट कर दुःख जताया है। उन्होंने कहा कि एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है। मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।

उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की माता का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना करता हूं कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। शोक की इस घड़ी में प्रधानमंत्री, परिजनों, शुभचिंतकों व समर्थकों को संबल प्रदान करें।

उन्होंने कहा कि जिस पूज्य माता ने भारत वर्ष को तपस्वी, पुरुषार्थों, सदगुण सम्पन्न विश्व का सबसे श्रेष्ठ राजनीतिक नरेंद्र मोदी को भारत माता की सेवा में समर्पित किया है, ऐसी मां श्रीमती हीराबा को शत-शत नमन ! ऐसी आदर्श नारी जो प्रेरणा पुंज की तरह सदैव प्रकाशित रहेंगी।

केशव ने एक ट्वीट कर अपने कार्यक्रम स्थगित करने की सूचना दी। उन्होंने लिखा कि उनके निधन से मैं और पूरा देश दु:खी है। मैं अपने आज के पूर्व निर्धारित सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर रहा हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने अपने किसी भी कार्यक्रम को स्थगित नहीं किया। साथ ही उन्होंने केन्द्रीय मंत्रियों और सभी मुख्यमंत्रियों, राज्य के मंत्रियों और पार्टी नेताओं से गुजरात नहीं आने की अपील की और उनके कार्यक्रम के अनुरूप कार्य करते रहने को कहा। इसके बाद सभी नेताओं ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया।

पीएम मोदी की मां हीराबा का निधन, 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

प्रधानमंत्री के इस ट्वीट के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट कर कहा कि राष्ट्र सेवा सर्वोपरि है। आज के दिन भी प्रधानमंत्री मोदी ने अवकाश नहीं लिया। इसीलिए वाराणसी प्रवास पर हूं। मैं भी अपने पूर्व निर्धारित सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित रहूंगा। देश के प्रधानमंत्री मोदी की पूज्य माता जी के अत्यंत दुःखद निधन से स्तब्ध व दुखी हूं। प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना है कि गोलोकवासी पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं। शुक्रवार शाम वह वाराणसी पहुंचेंगे।

Exit mobile version