आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने आगरा के अस्पताल अग्निकांड (hospital fire) में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने संबंधित अधिकारियों को जख्मी लोगों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। इसके साथ उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराए जाने के निर्देश दिए।
नर्सिंग होम में लगी भीषण आग, दम घुटने से डॉक्टर और बेटे-बेटी की मौत
बुधवार तड़के घनी आबादी वाले इलाके में स्थिति अस्पताल में आग लग गई। आग में झुलसने से अस्पताल संचालक डॉ. राजन और उनकी बेटी एवं बेटे की मौत हो गई।