लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने जनपद शाहजहांपुर में हुए सड़क हादसे (Road Accident) में जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
उल्लेखनीय है कि शाहजहांपुर जिले के थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में शाहजहांपुर-हरदोई स्टेट हाईवे पर स्थित दिलावरपुर गांव के सामने शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी।
तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दंपती समेत पांच की दर्दनाक मौत
हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार थाना जैतीपुर क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी रघुवीर (34), पत्नी ज्योति (30), उनके बच्चे अभि (4) व कृष्णा (6) एवं थाना तिलहर क्षेत्र के गांव सिउरा निवासी उनकी साली जूली देवी (35) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जूली की सात माह की बच्ची श्रद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल बच्ची को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह सभी एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे।