Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुख्यमंत्री योगी ने कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमले पर जताया दुख

CM Yogi

CM Yogi

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने जम्मू-कश्मीर में शिवखोड़ी दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पर हुए कायरना हमले की निंदा की है। योगी के अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने रविवार की आधी रात को एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर में तीर्थ यात्रियों की बस पर हुआ कायराना हमला अत्यंत दुखद है। मेरी ओर से दिवंगत पुण्यात्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक को तत्काल स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर प्रदेश के घायलों के समुचित उपचार और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

अमित शाह और नितिन गडकरी से मिले सीएम योगी, चुनाव नतीजों के बाद पहली बार मुलाकात

इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के रियासी में शिवखोड़ी मंदिर के तीर्थयात्रियों की बस पर कायराना आतंकी हमले की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दुखद एवं निंदनीय है। असमय काल कवलित हुए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें।

वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णों देवी जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकवादियों द्वारा किया गया हमला बेहद कायरतापूर्ण एवं निंदनीय है। ईश्वर से प्रार्थना है कि हादसे में घायलों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें और दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश में राजनीतिक रूप से अति संवेदनशील दिन, सुरक्षा-प्रबंधन की लापरवाही की वजह से हुए आतंकी हमले में 10 लोगों के मारे जाने की ख़बर दुखद भी है और घोर निंदनीय भी।

मृतकों में अधिकांश उप्र के हैं और बस के खाई में गिरने की वजह से कई लोग घायल भी हैं। मृतकों के शवों को उनके परिजनों तक पहुंचाने और घायलों को अच्छे-से-अच्छा उपचार देने के लिए सरकार जागे और सभी हताहतों को यथोचित मुआवज़ा दे।

उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में शिवखोड़ी गुफा तीर्थ स्थल के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस में संदिग्ध आतंकियों ने हमला कर दिया। इसमें दस लोगों के मारे की खबर है और कई घायल है। अलग-अलग अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है।

Exit mobile version