लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैनिक कल्याण,होमगार्ड,प्रांतीय रक्षक दल एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री चेतन चौहान के निधन पर शोक प्रकट करते हुये परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
श्री चौहान का रविवार शाम करीब पांच बजे हरियाणा के गुरूग्राम में स्थित मेंदाता अस्पताल में निधन हो गया था। श्री योगी ने ट्वीट किया “ पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी, श्री चेतन चौहान जी के असामयिक निधन का व्यथित कर देने वाला समाचार प्राप्त हुआ। प्रभु श्री राम, श्री चौहान जी के परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति एवं दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।ॐ शांति।
पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी, श्री चेतन चौहान जी के असामयिक निधन का व्यथित कर देने वाला समाचार प्राप्त हुआ।
प्रभु श्री राम, श्री चौहान जी के परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति एवं दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।
ॐ शांति
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 16, 2020
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकप्रिय जनप्रतिनिधि के रूप में श्री चौहान ने अपने विभागीय दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। श्री चौहान ने जन आकांक्षाओं का सदैव सम्मान रखा। वे अमरोहा जिले के नौगांवा सादात सीट से निर्वाचित हुये थे। वह दो बार लोकसभा सदस्य भी रहे।
चेतन चौहान करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत थे, उनका जाना अपूरणीय क्षति है : टंडन
उन्होने कहा कि श्री चौहान एक लोकप्रिय क्रिकेटर भी रहे और 40 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। उनके निधन से समाज,सरकार और खेल काे अपूरणीय क्षति हुयी है।