उत्तर प्रदेश के वाराणसी में विधान परिषद सदस्य के चुनाव की मतगणना के दौरान ऑब्जर्वर आईएएस अजय कुमार सिंह का शनिवार सुबह अजय कुमार सिंह ने इलाज के दौरान निधन हो गया।
उधर, निधन की सूचना मिलने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट किया है। टीम-11 की बैठक के दौरान सीएम योगी ने अपने अधिकारियों के साथ श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
किसानों से वार्ता से पहले PM मोदी के साथ अहम बैठक, अमित शाह-गोयल रहे मौजूद
मतगणना के दौरान अजय सिंह की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शुभम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें अस्पताल के सीसीयू में वेंटीलेटर पर रखा गया था। डॉक्टर लगातार प्रयास में थे कि अजय सिंह की तबीयत थोड़ी बेहतर हो, ताकि उन्हें एयर लिफ्ट कर दिल्ली भेजा जा सके।
लेकिन ऐसा हो नहीं सका। वर्ष 1999 बैच के सीनियर आईएएस अफसर अजय कुमार को वाराणसी में खंड शिक्षक निर्वाचन में मतगणना के दौरान सुबह 8 बजे हार्ट अटैक होने के बाद आनन-फानन में शुभम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
किसान आंदोलन: पांचवे दौर की वार्ता आज, किसानों ने दी भारत बंद की चेतावनी
पहले तो उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाने का निर्णय लिया गया, लेकिन उनकी सेहत में कोई सुधार न होता देख वाराणसी में ही इलाज करने की बात हुई।