Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी ने स्वचालित किचन फूड वैन को झंडी दिखाकर किया रवाना

cm yogi

cm yogi

लखनऊ/गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने जनपद गोरखपुर में गोरखनाथ मन्दिर से गैलेन्ट ग्रुप द्वारा निःशुल्क भोजन वितरण के लिए 02 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गयी स्वचालित किचन फूडवैन को झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंदों की मदद के लिए सक्षम लोगों एवं संस्थाओं को आगे आना चाहिए। इस फूड वैन से हर दिन 1000 लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने फूडवैन को झंडी दिखाने के पूर्व उसके भोजन की गुणवत्ता का भी जायजा लिया।

इस अवसर पर गैलेन्ट ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक चन्द्र प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि कोरोना काल से ही मुख्यमंत्री (CM Yogi) के सेवा भाव से प्रेरित होकर लगभग दो महीने लगातार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निःशुल्क भोजन वितरण किया था।

उसी क्रम को बढ़ाते हुए तय किया कि ऐसे मरीज व उनके तीमारदार जिनके सामने भोजन की समस्या रहती है, उन्हें परेशान होने से बचाया जाए। साथ ही, दूसरे अन्य जरूरतमंदों को भी निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराएंगे।

Exit mobile version