Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CM योगी ने डिजिटल भूजल वैन को किया रवाना, बोले- एक-एक बूंद को बचाना है

cm yogi

cm yogi

लखनऊ। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने डिजिटल भूजल वैन को रवाना किया। सीएम ने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र के 10 जिलों में यह वैन जा रही है। लोगों को भूजल बचाने के प्रति जागरूक किया जाएगा। 16 से 22 जुलाई तक यह कार्यक्रम झांसी, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, ललितपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत में चलेगा।

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि बारिश के पानी के संरक्षण के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को बढ़ावा दिया गया है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर हर 500 मीटर पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की व्यवस्था कर रहे हैं। जल की एक एक बूंद के संरक्षण का काम किया जा रहा है। कार्यक्रम में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी मौजूद रहे।

महाधिवक्ता भवन में लगी आग, मुख्यमंत्री योगी ने घटना का लिया संज्ञान

सीएम योगी ने कहा कि पुराने नलों को भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग की तरह उपयोग किया जा रहा। हर जिलों में 75 तालाब अमृत सरोवर का काम चल रहा है। यूपी कृषि प्रधान व्यवस्था का प्रदेश है। 25 विकास खंड अतिदोहन श्रेणी से बाहर आए। एक-एक बूंद पानी को बचाना है। जल है तो जीवन है, जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं है।

Exit mobile version