लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गुरुवार को 42 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही राजधानी में ई-बसों का बेड़ा गुरुवार को बढ़ गया। इनमें से 34 राजधानी के चार रूटों पर चलेंगी, जिससे करीब 15 हजार यात्रियों को राहत मिलेगी। आठ बसें कानपुर में चलेंगी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के प्रदूषण से मुक्त (वायु प्रदूषण हो या ध्वनि प्रदूषण) इससे मुक्त परिवहन सेवा इस समय की मांग है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट उपलब्ध करवाने में जो सफलता प्राप्त हुई है। गुरुवार को यहां पर इलेक्ट्रिक बसों को प्रदेश के दो सबसे बड़े महानगरों लखनऊ और कानपुर में इस सेवा का शुभारंभ हो रहा है। पिछले पांच वर्षों के अंदर नगर विकास ने तेजी से आगे बढ़ाने का कार्य किया है। देश के अंदर 100 सिटी को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है उनमें से 10 उत्तर प्रदेश के अंदर हैं और उन 10 में भी जो टॉप टेन सिटी हैं जिन पर बेहतरीन कार्य हुए हैं।
प्रदेश के अंदर पर्यटन की सुविधाओं को आगे बढ़ाने में मदद मिली है। पिछले दिनों गोरखपुर में इलेक्ट्रिक बसों का मैंने शुभारंभ किया गया था।
मैंने वहां पर पब्लिक से पूछा इलेक्ट्रिक बस चल रही है कैसा लग रहा है? अलग-अलग जगहों से भी इन बसों की डिमांड होने लग गई। जनता ने अलग-अलग जगह पर इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की मांग की है। यह बसें पूरी भर कर चल रही हैं। सभी लोग इसकी सराहना कर रहे हैं। इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। आज दो प्रदेश के सबसे बड़े नगर निकाय लखनऊ और कानपुर के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा प्रारंभ करने जा रहे हैं दोनों सिटी मेट्रो से भी जुड़ी हुई हैं। मेट्रो का आधार इलेक्ट्रिक बस सेवा बनेगी।
सीएम योगी ने युवाओं को वितरित किए सुरक्षा गार्ड प्रशिक्षण प्रमाणपत्र
मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने कहा कि कुछ दिन पहले मेरे पास दक्षिण भारत से लोग आए थे। उन्होंने नैमिषारण्य के बारे में पूछा। मैंने उन्हें बताया कि नैमिषारण्य आध्यात्मिक नगरी है। लखनऊ के बहुत सारे लोगों से भी मैंने पूछा लेकिन उन लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है। मैंने कहा दक्षिण भारत से लोग आते हैं आप लोग को भी जानना चाहिए। हमें अपने धरोहर के संरक्षण का बीड़ा उठाना चाहिए। हमने ये बीड़ा उठाया है। लखनऊ से नैमिषारण्य के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवाएं भी शुरू की जा रही हैं।
इलेक्ट्रिक बसें पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त : एके शर्मा
इलेक्ट्रिक बसों के उद्घाटन पर नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (AK Sharma) ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बसें पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त हैं। इन बसों का किराया भी साधारण बसों के किराए के समान ही है इसलिए इसमें यात्रा करना यात्री खूब पसंद कर रहे हैं। अब लखनऊ से नैमिषारण्य के बीच भी यह बस सेवा शुरू हो रही है तो निश्चित तौर पर अब इस बस सेवा का श्रद्धालु हुई पूरा लाभ उठाएंगे। उन्होंने कहा कि लखनऊ और कानपुर महानगरों को 42 इलेक्ट्रिक बसे प्रदान की जा रही हैं। लगातार इलेक्ट्रिक बसों की संख्या विभिन्न शहरों में बढ़ाई जा रही है। इस मौके पर लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट और नगर विकास विभाग से जुड़े तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे।