Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी ने ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान रैली को दिखाई हरी झंडी

CM Yogi

CM Yogi

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ के उपलक्ष्य में नौ अगस्त क्रांति दिवस से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तक ‘स्वतंत्रता सप्ताह‘ के अंतर्गत आयोजित ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान में व्यापक जनसहभागिता के उद्देश्य से मंगलवार को जागरूकता रैली का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी (CM Yogi) ने रैली को हरी झंडी दिखाते हुए प्रदेशवासियों से ‘हर-घर तिरंगा‘ अभियान में उत्साह और उमंग के साथ हिस्सा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का हर घर तिरंगा नारा अब जनांदोलन बन गया है।

भारतीय जनता पार्टी के हर घर तिरंगा अभियान का प्रदेश में शुभारम्भ के साथ 9 व 10 अगस्त के लिए प्रदेश के सभी 1918 मंडलों में तिरंगा यात्रा के साथ पार्टी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता आम जन के साथ जनजागरण के लिए गली, मुहल्लों, शहरों, गाँवो के लिए निकले। इसके साथ 11 व 12 अगस्त को महापुरुषों की प्रतिमा स्थलों पर स्वच्छता अभियान व 13, 14 व 15 अगस्त के हर घर तिरंगा अभियान का भी शुभारंभ हुआ।

सीएम योगी (CM Yogi)  ने कहा कि पूरा देश अपनी आजादी के अमृत महोत्सव की भव्य तैयारी कर रहा है। ऐसे वक्त में तिरंगा यात्रा जनजागरूकता का सशक्त माध्यम बन चुका है। जो राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत अपने राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति हम सबके मन में श्रद्धा और सम्मान का भाव जागृत कर रहा है। साथ ही इस देश की आजादी के लिए जिन अमर सपूतों ने अपना बलिदान दिया था। उन सबको नमन, स्मरण और उनके आदर्शों से प्रेरणा प्राप्त करने का हमारे लिए अवसर लेकर आया है।

नए शहरों की स्थापना-विकास के लिए बनाएं कार्ययोजना: सीएम योगी

उन्होंने इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि आप सब भारत के आन, बान और शान के प्रतीक तिरंगा को हर घर तक पहुंचाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं, जो देश के 135 करोड़ नागरिकों के जीवन में व्यापक परिवर्तन का आधार बनेगा। इसी विश्वास, उमंग, शालीनता और अनुशासन के साथ हर घर तक तिरंगा पहुंचाने का कार्य करें और भारत को अमृतकाल के दौरान दुनिया की सबसे बड़ी ताकत के रूप में स्थापित करने के पवित्र संकल्प के साथ लोगों को जोड़ें।

इस दौरान उन्होंने आजादी का अमृत महोत्सव, रक्षा बंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई भी दी। मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने रैली को हरी झंडी दिखाते हुए प्रदेशवासियों से ‘हर-घर तिरंगा‘ अभियान में उत्साह और उमंग के साथ हिस्सा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का हर घर तिरंगा नारा अब जनांदोलन बन गया है।

Exit mobile version