Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना काल में दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को CM योगी ने दी 10 लाख रुपए की मदद

कोरोना से दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी है। इस अवसर पर उन्होने कहा कि जिन पत्रकारों ने अपना जीवन कोरोना काल में गंवाया है उन सभी को मेरी संवेदना और श्रद्धांजलि। ये दस लाख रुपए एक प्रतीक हैं भावनाओं को व्यक्त करने के लिए, लेकिन ये आगे भी बढ़ेगा पत्रकारों के साथ हम सब खड़े हैं।

दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को सहायता राशि देने के इस कार्यक्रम में सीएम ने कहा हम सबके लिए यह एक ऐसा क्षण है,जब मीडिया जगत से जुड़े कई महानुभाव समाज के लिए अपनी लेखनी चलाते हुए जान दी, इसके लिए हम सभी शोक संतप्त परिजनों को दो शब्द कह सके इसलिए ये कार्यक्रम आयोजित है।

हम सब जानते हैं कि पिछले 15,16 महीनों से हम सदी की बड़ी महामारी से जूझ रहे है,जिसमे दुनिया की बड़ी बड़ी ताकतें इससे प्रभावित हुई, लेकिन मीडिया से जुड़ा तबका भी इसे अछूता नही रहा, प्रारंभ में लॉक डाउन की प्रक्रिया में कामगारों को उनके घर तक पहुंचाना, या फिर कोटा से छात्रों को उनके घर तक पहुचाने का कार्य हो ये सभी हमको मीडिया के ही माध्यम से जानकारी मिलती थी, इस तरह हमने जब पहली लहर को नियंत्रित किया, इसी दौरान वैक्सीनेशन कार्यक्रम भी को शुरू किया गया, हेल्थ वर्कर्स, कोरोना वॉरियर्स के लिए हो ही रहा था, साथ मे मीडिया को भी इसका लाभ मिलना आवश्यक था।

पिता ने लगाई गुहार, योगी जी मेरी बेटी को फोन करके परेशान करते है IPS अधिकारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से संपूर्ण विश्व प्रभावित हुआ। दुनिया की बड़ी बड़ी ताकतें कोरोना से पस्त हुई हैं। हमने सभी को सुरक्षित घर पहुंचाने का काम किया।

पहली लहर को हमने नियंत्रित करने के साथ ही वैक्सिनेशन शुरू कर दिया था। हमने वैक्सिनेशन के वेस्टेज को पूरी तरह रोका, हमने संकट और चुनौती के बीच से रास्ता निकाला।हम संवाद के माध्यम से हर समस्या का समाधान निकालेंगे। मीडिया का भी लक्ष्य वही है तभी आम आदमी सोचेगा कि कोई हमारी भी चिंता कर रहा है।

उन्होने कहा कि हमने मीडिया से संवाद बनाया बिना किसी मतभेद के सब के साथ खड़े होने का। हमने रजत शर्मा जी के माध्यम से सुझाव और सहयोग प्राप्त किया, मैं सभी पीड़ित परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करता हूं।

दुर्व्यवस्थाओं से किसी गोवंश की मृत्यु हुई तो होगी कठोर कार्रवाई : CM योगी

पत्रकारों के साथ हम और हमारी सरकार खड़ी है

सीएम ने कहा कि हमने देखा कई सम्पादक,पत्रकार, मीडिया जगत के बंधू इसकी चपेट में आये,जो दिवंगत हुए उनकी पूर्ति हम नही कर सकते लेकिन एक संबल की जरूरत होती है, इसी लिए सरकार ने समय समय पर अलग अलग घोषणाएं की , इसी आधार पर हमने बाल सेवा योजना लागू की।हर निराश्रितों के लिए सरकार खड़ी हुई, इसी तरह आज पत्रकारों के साथ भी हम हमारी सरकार खड़े हुए।

आप लोगो ने संकट के समय मे तथ्यों के रूप में सही समाचार रखने का कार्य किया,जिसके आधार पर हमको उस पर कार्य करने की रणनीति बनाने का अवसर मिला, और सफलतापूर्वक कार्य हुआ, संकट के समय समयबद्ध तरीके से सुनियोजित तरीके से कार्य करने में सहायता मिली। आज वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं, और जिस गति से वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा है, उससे हम कह सकते हैं कि जल्द ही लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे।

Exit mobile version