Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CM योगी ने सहायक शिक्षकों को दिए नियुक्ति पत्र, नव चयनित शिक्षकों को दिया मंत्र

cm yogi

cm yogi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को माध्यमिक विद्यालयों के लिए लोक सेवा आयोग से चयनित 2846 सहायक अध्यापकों और प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में कहा कि कई सालों बाद शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से पूरी हुई है। सरकार ने चार साल से शिक्षकों के खाली पदों को भरने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में डेढ़ लाख शिक्षकों की भर्ती हुई है। यह भर्तियां बिना किसी सिफारिश और भेदभाव के की गई हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद कहा कि आप सभी को शिक्षा जगत में ऐसे समय में काम करने का मौका मिल रहा है जब देश नई शिक्षा नीति के साथ आगे बढ़ेगा।

2022 से देश नई शिक्षा नीति के साथ आगे बढ़ेगा।

CM के प्रधान सचिव के माता-पिता की हत्या, अलग-अलग कमरों में मिले शव

उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल किताबी ज्ञान नहीं देगी बल्कि नवाचार, शोध और अनुसंधान का माध्यम बनेगी। नई शिक्षा नीति के रूप में आगे बढ़ना आज की आवश्यकता है।

Exit mobile version