Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पूरी तेजी से हो राहत एवं बचाव कार्य: योगी

CM Yogi

CM Yogi

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने बारिश के मद्देनजर प्रभावित जिलों में पूरी तेजी से राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नज़र रखें।आपदा से प्रभावित लोगों को अनुमन्य राहत राशि का अविलंब वितरण करें।

मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने कहा कि जल भराव की स्थिति में जल निकासी के लिए प्रभावी प्रबंध किए जाएं। नदियों के जल स्तर की सतत् निगरानी की जाए। फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए ताकि प्रभावित किसानों को नियमानुसार मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जा सके।

नई सड़क की हो पांच साल की गारंटी, रोड खराब हुई तो निर्माता एजेंसी ही करे पुनर्निर्माण: योगी

गौरतलब है कि लखनऊ, बाराबंकी समेत लगभग समूचे प्रदेश में पिछले 24 घंटों से हो रही व्यापक वर्षा से हजारों हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि डूब गयी है। सैकड़ों की तादाद में कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा है। वर्षा से कई लोगों के हताहत होने की सूचना है।

Exit mobile version