लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयारागज जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या (Murder) की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) और बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने दुख प्रकट किया है।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को मौके पर पहुंच कर निष्पक्षता के साथ जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या, घर को किया आग के हवाले
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्विटर पर कहा कि प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या किए जाने की खबर अति-दुःखद, निंदनीय और चिंताजनक है। सरकार घटना की तह तक जाये और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे।