लखनऊ। यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) ने सरकारी और संगठन की बैठकों के लिए नया दिशा-निर्देश जारी किया है। सीएम योगी (CM Yogi) के निर्देश के मुताबिक अब यूपी में प्रभारी मंत्रियों को अब सरकारी अफसरों के साथ बैठकों में भाजपा (BJP) के जिला या महानगर अध्यक्षों की मौजूदगी की अनुमति नहीं होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने ये निर्देश सभी प्रभारी मंत्रियों की बैठक में दिए हैं। इसका उद्देश्य सरकारी बैठकें और संगठन की बैठकों को अलग करना है।
अब मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिलों में संगठन के नेताओं और सरकारी अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें करनी होंगी। इस बदलाव के तहत सरकारी समीक्षा बैठकों में जिलाध्यक्षों और संगठन पदाधिकारियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।
कांग्रेस का ढांचा वैसे ही जर्जर हो चुका है, जैसे अयोध्या में बाबरी ढांचाः सीएम योगी
प्रदेश सरकार उपचुनावों के साथ-साथ 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी भी कर रही है। इसके लिए मंत्रियों और संगठन पदाधिकारियों की ड्यूटी पहले से ही तय की जा चुकी है और मंत्रिपरिषद की बैठक में जिलों में कई बदलाव भी किए गए हैं।
सभी प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने जिलों में सक्रिय रहें और वहां रात में प्रवास करें।