Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी ने अधिकारियों को दी राहत, विभागीय बैठकें होगी सप्ताह में सिर्फ एक दिन

cm yogi

cm yogi

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने जिलाधिकारी (डीएम) एवं मुख्य विकास अधिकारियों (सीडीओ) को लगातार विभागीय बैठकों (Meetings) में व्यस्त होने के कारण अन्य प्रशासकीय काम प्रभावित होने की समस्या पर संज्ञान लेते हुए अब विभागीय बैठकें सप्ताह में सिर्फ एक दिन किये जाने की व्यवस्था लागू की है।

मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एस.पी.गोयल की ओर जारी आदेश के अनुसार अब डीएम एवं सीडीओ की मौजूदगी वाली विभागीय बैठकें सिर्फ मंगलवार को सायं छह बजे के बाद आहूत की जायेंगी।

गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया है कि विभिन्न विभागों द्वारा डीएम एवं सीडीओ के साथ समय-समय पर वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से बैठकें आयोजित की जाती हैं। कई बार ऐसा होता है कि अलग अलग बैठकों के कारण सप्ताह के कई दिन डीएम और सीडीओ को बैठकों में ही व्यस्त रहना पड़ता है।

मुख्यमंत्री धामी से मिले सांसद साक्षी महाराज

इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री द्वारा अपेक्षा की गई है कि डीएम एवं सीडीओ के साथ की जाने वाली बैठकें सप्ताह में एक ही दिन मंगलवार को शाम 6.00 बजे के बाद रखी जाएं तथा सभी विभाग अपने से सम्बन्धित बिन्दुओं पर अधिकारियों से चर्चा कर लें। आदेश में कहा गया है कि यदि कोई अपरिहार्यता न हो, तो कोई भी अन्य बैठक आयोजित न की जाए। मुख्यमंत्री ने इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने की अपेक्षा व्यक्त की है।

Exit mobile version