Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी ने गोरखपुर के लिए दी 660 करोड़ की विकास परियोजनाओं का तोहफा

cm yogi

cm yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर जिले की कई विधान सभा क्षेत्रों के लिए 660 करोड रूपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी।

श्री योगी ने अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन रविवार को यहां आयोजित कार्यक्रम में 575 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के बाद जनसभा को सम्बोधित किया।

श्री योगी ने जिले के सहजनवा के मुरारी इंटर कालेज में 83.65 करोड़ से अधिक लागत की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने शहीद स्मारक डोहरिया कला का सौन्दर्यीकरण एवं विकास कार्य, जैतपुर बोक्टा मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, महामाया आई.टी पालीटेक्निक हरिहरपुर, सीड स्टोर नगर पंचायत संग्रामपुर, ग्राम तिघरा में तालाब का सौन्दर्यीकरण एवं ग्राम रूदाईन उर्फ मझगाव में राजकीय इंटर कालेज का निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।

गरीबों के टीकाकरण की निश्चित तारीख़ घोषित हो : अखिलेश यादव

मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही तहसील बासगांव, तहसील सहजनवा में अधिवक्ता चेम्बर, गीड़ा में नया थाना भवन, आई.टी.आई खजनी एवं आई.टी.आई. बासगांव में कार्यशालाओं, थ्योरी कक्षों एवं अन्य निर्माण कार्य, गगहा गजपुर में नगवा नर्रे में किमी0 01 से 8 के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, उरूवा बाजार में चचईराम मठ का सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास के कार्यों का शिलान्यास भी किया।

Exit mobile version