Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी ने फर्रुखाबाद को 100 करोड़ की कई परियोजनाओं का दिया तोहफा

फर्रुखाबाद को 100 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा 100 crore projects gift to Farrukhabad

फर्रुखाबाद को 100 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा

फर्रुखाबाद । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को फर्रुखाबाद में बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा पहुंचें है। जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का शुभारंभ किया। इसके साथ ही जिले को करीब 100 करोड़ लागत वाली कई परियोजनाओं की सौगात दी।

बता दें कि संकिसा मंडी के पास बनाए गए हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतारा गया। यहां से वह पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। सीएम के स्वागत के लिए अस्पताल परिसर को बेहतरीन ढंग से सजाया गया है। यहां स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी वाले स्टाल भी लगाए गए हैं। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए अस्पताल में मौजूद भाजपा नेताओं को भी पीछे रोका गया। इस दौरान भाजपा नेताओं की पुलिस से नोकझोंक हुई। भाजपा नेताओं का दबाव देखते हुए बाद में उन्हें अस्पताल परिसर के ओर ले जाकर स्थान दिया गया।

बौद्ध स्तूप पहुंचे सीएम योगी, बौद्ध भिक्षुओं के साथ पूजा-अर्चना की

बौद्ध तीर्थ स्थल पहुंचे सीएम स्तूप परिसर भी पहुंचे और कुछ देर तक यहां रुके। हालांकि वहां जाने का पहले से उनका कोई कार्यक्रम नहीं था। उन्होंने अफसरों से संकिसा के विकास पर चर्चा की। सीएम योगी ने स्तूप में बौद्ध भिक्षुओं के साथ पूजा-अर्चना की।

Exit mobile version