Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मानसून सत्र में सीएम योगी को मिली राजनीति के ‘राम’ की नई उपाधि

यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन सीएम योगी आदित्यनाथ को सदन में एक नयी उपाधि दी गयी है। ये उपाधि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सीएम योगी को दी है। उन्होंने सदन में अनुपूरक बजट पर बात करते हुए कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ राजनीति के राम हैं।

सुरेश खन्ना ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ये भी कहा कि सीएम योगी आसुरी शक्तियों को पराजित करने के लिए बैठे हैं। उनके द्वारा दी गयी इस उपाधि पर भाजपा के सभी विधायकों ने मेज थपथपाकर अभिवादन किया। सीएम योगी भी खुद सदन में इस उपाधि पर खुश होते नजर आये।

सुरेश खन्ना के इस बयान पर सदन में विपक्ष के नेता रामगोविन्द चौधरी ने खड़े होकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के द्वारा सीएम योगी को दी गयी इस उपाधि को नकारते हुए बहुत ही सधे अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दी। विपक्ष के नेता और सपा के विधायक रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ राजनीतिक मापदण्डों के नहीं बल्कि आचार्यपीठ के संत हैं।

योगी सरकार ने पेश किया 7301 करोड़ का अनुपूरक बजट

बता दें कि सरकार ने विधानसभा में अनुपुरक बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री ने सदन में बजट पेश करने के बाद उसे पास करने का सदन से अनुरोध किया।

इसी क्रम में विपक्ष के नेता रामगोविन्द चौधरी ने सदन में खड़े होकर कहा कि आज ही बजट पास करने की बात पहले से नहीं कही गयी थी। उनकी इस बात पर जवाब देते हुए मंत्री सुरेश खन्ना ने सीएम योगी आदित्यनाथ को राजनीति के नाम की उपाधि दी।

Exit mobile version