उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। योगी ने यह वैक्सीन लखनऊ के सिविल अस्पताल में लगवाई।
सीएम योगी ने ट्वीट करके कहा, आज स्वदेशी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज प्राप्त कर मन प्रफुल्लित है। आदरणीय प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में कोरोना वैक्सीन का यह ‘सुरक्षा कवच’ सभी नागरिकों को मुफ्त प्रदान किया जा रहा है। आप सब लोग भी अपना क्रम आने पर अवश्य लगवाएं ‘टीका जीत का’। तभी कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा।
आज स्वदेशी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज प्राप्त कर मन प्रफुल्लित है।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में कोरोना वैक्सीन का यह ‘सुरक्षा कवच’ सभी नागरिकों को मुफ्त प्रदान किया जा रहा है।
आप सब लोग भी अपना क्रम आने पर अवश्य लगवाएं ‘टीका जीत का’।
तभी कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा pic.twitter.com/XPiwW667LL
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 2, 2021
इससे पहले सीएम योगी ने 5 अप्रैल को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। रविवार को यूपी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 36 नए संक्रमितों की संख्या दर्ज की गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या तेजी से कम होकर 664 दर्ज की गई है। इतना ही नहीं, रविवार के आंकड़ों में यूपी के 10 जिले पूरी तरह कोरोना से मुक्त पाए गए।
भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, पहली बार पहुंची सेमीफाइनल में
10 जिले हुए कोरोना मुक्त
स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता के चलते रविवार को यूपी के (अलीगढ़, अमरोहा, एटा, फर्रुखाबाद, हाथरस, कासगंज, कौशाम्बी, महोबा, प्रतापगढ़ और श्रावस्ती) 10 जिले पूरी तरह कोरोना से मुक्त पाए गए। वहीं, बीते 24 घंटे में यूपी के 52 जिलों से एक भी कोरोना संक्रमित की संख्या नहीं दर्ज की गई। राज्य के 23 जिले ऐसे हैं, जहां से 10 से कम होकर सिंगल डिजिट में मामले दर्ज किए गए हैं।