अयोध्या। रामनगरी में चल रही विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण करने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे। रामकथा पार्क (Ramkatha Park) सरयू तट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर (gaurd of honour) दिया गया।
मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) अपने दूसरे कार्यकाल में दूसरी बार शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी स्थित हनुमंत लला के दरबार में हाजिरी लगाई और दर्शन पूजन कर हनुमान जी की आरती उतारी । मंदिर में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संतों से चर्चा भी की।
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुभ मुहूर्त में खुले बाबा केदार के कपाट, पीएम मोदी के नाम से की गई पहली पूजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) अपने दूसरे पड़ाव श्री रामलला के दरबार पहुंचे और रामलला की आरती उतारी। इसके बाद मुख्यमंत्री विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे और बेगमपुरा स्थित बसंती के आवास पर भोजन करेंगे। मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में संतों से मुलाकात के बाद लखनऊ के लिए रवाना होंगे।