बहराइच। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को केडीसी चौराहा पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण व शहरी आवास योजना के लाभार्थियों को मकान की चाबी प्रदान किया।
जनपद बहराइच में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण, नगर पंचायत कैसरगंज का शुभारंभ एवं विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास… https://t.co/Xyr5U4vVRJ
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) March 27, 2021
श्री योगी ने 333.83 करोड़ की विभिन्न परियोजना का लोकार्पण व शिलान्यास किया। किसान डिग्री कॉलेज में उन्होंने पीएम ग्रामीण व शहरी आवास योजना के लाभार्थियों को मकान की चाबी देने के साथ ही निराश्रित महिलाओं को पेंशन की लाभ भी प्रदान किया। उन्होंने जनता को 300 करोड़ रुपये की विकास योजनाएं समर्पित कीं। उन्होंने 60 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करने के साथ 240 करोड़ के विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
इससे पहले बहराइच में उनका स्वागत सांसद अक्षेवरलाल गोंड, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, प्रभारी मंत्री अनिल राजभर, जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ सिंह, पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल, विधायक सुरेश्वर सिंह, सुभाष त्रिपाठी, माधुरी वर्मा, सरोज सोनकर के अलावा मंडलायुक्त एसवी रंगाराव तथा डीएम शंभुकुमार ने किया।