गोरखपुर जिले में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में आए लोगों से मुलाकात के दौरान सीएम ने जिलाधिकारी और एसएसपी से कहा कि जन सुनवाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इससे लोगों को न्याय मिलेगा। लोगों की समस्याओं का समाधान तुरंत होगा।
उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और भरोसा दिया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने पाएगा। मुख्यमंत्री का जनता दरबार हिंदू सेवाश्रम में लगाया गया, जहां पर सैकड़ों लोगों से मुख्यमंत्री ने मुलाकात की।
जनता दरबार में भूमि विवाद और पुलिस से जुड़े मामले अधिक आए। किसी ने समय से कार्रवाई नहीं होने को लेकर प्रार्थनापत्र दिया तो किसी ने पुलिस पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया। पुलिस के खराब आचरण की भी शिकायत मिली।
इस पर मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि थाने पहुंचने वाली जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण होना चाहिए। उन्होंने आला अफसरों से थानों में आने वाली शिकायतों और उनके निस्तारण की स्थिति की नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया।
विपक्ष के लिए जो नामुमकिन था, उसे पीएम मोदी ने संभव बना दिया : सीएम योगी
सीएम योगी गोरखपुर दौरे के तीसरे दिन रविवार की सुबह गुरु गोरखनाथ के दर्शन पूजन के बाद गोशाला गए। गायों को गुड़ व बिस्किट खिलाया। वहां से निकले तो हिंदू सेवाश्रम पहुंचे, जहां जनता दरबार लगा था। कुर्सियों पर बैठे फरियादी उनका इंतजार कर रहे थे। सीएम ने एक-एक से मुलाकात कर सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनीं।