Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घोसी में सीएम योगी की दहाड़, बोले- दंगाबाजों के खिलाफ लड़ने के लिए ही गोरखपुर से चला था

CM Yogi

CM Yogi

मऊ। यूपी के मऊ जिले की घोसी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी घमासान चरम पर है। भारतीय जनता पार्टी के साथ ही समाजवादी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पांच सितंबर को होने वाले मतदान से पहले मुख्ययमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  ने शनिवार को घोसी में जनसभा की।

भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की राह पर अग्रसर पर है। भारत विश्व शक्ति बनने की राह पर है। एक तरफ जहां पीएम मोदी सबका साथ-सबका विकास की बात करते हैं वहीं दूसरी तरफ देश के साथ गद्दारी करने वाले दगाबाज लोग देश में अव्यवस्था फैलाने के काम कर रहे हैं। उन्हें देश के विकास से तकलीफ है। वो अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं।

सपा के सरकार में गुंडागर्दी को भूल गए क्या?

उन्होंने (CM Yogi) विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. को छलावा करार दिया। सीएम योगी कहा कि परिवार को बचाने के लिए लोग एकजुट हुए हैं। ऐसे गठबंधन से देश और राज्य को कोई फायदा नहीं होगा। घोसी की जनता से उन्होंने पार्टी उम्मीदवार को जीत दिलाने की अपील की। घोसी चीनी मिल के समीप स्थित मैदान में आयोजित जनसभा में सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। जनसभा में उमड़ी भीड़ से पूछा कि सपा के सरकार में गुंडागर्दी को भूल गए क्या?

मऊ दंगों का जिक्र, मुख्तार पर निशाना

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  ने चुनाव के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि घोसी का उप चुनाव महत्वपूर्ण है। इसका महत्व वही समझ पाएंगे जिन्होंने 2005 में हुए मऊ के दंगों को नजदीक से महसूस किया होगा। तत्कालीन सपा सरकार में दंगाई खुलेआम असलहे लहराते हुए निर्दोषों की हत्या कर रहे थे। उस वक्त न तो केंद्र की कांग्रेस सरकार कुछ बोली, न ही राज्य की सपा सरकार कुछ कर पाई थी। सीएम योगी ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि मऊ में हुए 2005 के दंगों के वक्त मैं गोरखपुर से सांसद था, तब दंगाबाजों के खिलाफ लड़ने के लिए मैं ही गोरखपुर से चला था। माफिया मुख्तार अंसारी का नाम लिए बिना हमला करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में 2017 में भाजपा सरकार बनने के बाद असलहा लहराने वाले, एके-47 लेकर चलने वाले माफिया आज व्हील चेयर पर अपनी जान की भीख मांगते हुए दिखाई देते हैं।

जमीन पर कब्जा किया तो बुलडोजर तैयार

सीएम योगी (CM Yogi) ने कानून व्यवस्था को लेकर भी बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज किसी गरीब की जमीन कोई कब्जा नहीं कर सकता। अगर अवैध कब्जा कर लिया तो बुलडोजर भी तैयार है। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में आज कानून का राज है। कोई भी कानून के ऊपर नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पीएम नरेंद्र मोदी के सबका विकास के नारे के साथ चल रही है। हमने प्रदेश में 55 लाख आवासों का निर्माण कराया है। गैस सिलेंडर में 200 रुपए की सब्सिडी दी गई है। उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि दंगाई आज पीएम मोदी को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी इस रणनीति को सफल नहीं होने दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने वैश्विक पटल पर भारत का सिर ऊंचा किया

उप चुनाव के मैदान में उतरे सीएम योगी (CM Yogi)  ने कहा कि पूरी दुनिया आज केवल एक ही नेता की ओर देखती है। दुनिया के किसी भी कोने में संकट आने पर लोग आज केवल प्रधानमंत्री मोदी की तरफ आशा भरी निगाहों से देखते हैं। मोदी जी की पहल पर ही हर समस्या का समाधान निकलता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने वैश्विक पटल पर भारत का सिर ऊंचा किया है। विपक्षी गठबंधन पर हमला करते हुए उन्होंने कि चाचा-भतीजा की सरकार के लोग परिवार के हित के लिए एकजुट हो रहे हैं। उनकी मंशा को हमें समझना होगा।

सीएम योगी की दो टूक, कमजोरों को उजाड़ने वाले किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे

सीएम योगी ने कहा कि रामभक्तों पर गोली चलवाने आज किस प्रकार की बात कर रहे हैं, देख रहे हैं। उन्होंने इसके पीछे वोट बैंक की पॉलिटिक्स को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि आज जब दुनिया आगे बढ़ृ रही है तो अल्पसंख्यकों को पीछे धकेलने का प्रयास किया जा रहा है। हमारी सरकार ने सभी वर्ग का उत्थान बिना भेदभाव के किया है। हर योजना का लाभ सभी वर्गों को मिला है।

Exit mobile version