Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी ने विधानसभा प्रांगण में किया ध्वजारोहण, क्रांतिकारियों का किया नमन

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरा देश जश्न में डूबा है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ देश की 75वें स्वतंत्रता दिवस पर रविवार को सुबह 9 बजे विधानभवन प्रांगण में ध्वाजारोहण किया। इस मौके पर सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि झांसी में रानी लक्ष्मीबाई, बलिया में मंगल पांडे के नेतृत्व में स्वतंत्रता की लड़ाई आगे बढ़ी।

1942 में ही बलिया ने खुद को स्वाधीन घोषित कर दिया था। उन्होंने कहा कि लखनऊ के काकोरी में पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक उल्ला खान, राजेंद्र लाहिड़ी, ठाकुर रोशन सिंह ने क्रांति का बिगुल बजाया, आज देश के सभी क्रांतिकारियों को नमन करता हूं।

इससे पहले सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, देश की स्वाधीनता हेतु अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले असंख्य अनाम बलिदानियों की पावन स्मृति को संजोने का महापर्व है ‘आजादी का अमृत महोत्सव’… आइए, स्वाधीनता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर हम सभी अपने अनाम बलिदानियों के राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव को धारण करने की शपथ लें। जय हिंद!

लाल किले से पीएम मोदी बोले- छोटे किसान बने देश की शान

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुभकामना संदेश में स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेशवासियों के मंगलमय जीवन की कामना की। आजादी के अमृत महोत्सव पर देश के उन ज्ञात एवं अज्ञात महान देशभक्तों और वीरांगनाओं को नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने आजादी की जंग में अपने प्राणों की आहुति दी। आजादी का महोत्सव देश के महान सपूतों के सपने को पूरा करने का संकल्प है।

आजादी की 75वीं वर्षगांठ को लेकर देश समेत उत्तर प्रदेश में भी सभी सरकारी भवनों को दुल्हन की तरह सजाया गया। लखनऊ शहर का हर मेन मार्केट और हर प्रतिष्ठान तिरंगा की रोशनी में नहाया दिखा। वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा भवन समेत सभी सरकारी इमारतें तिरंगे की लाइटों से जगमगा रही हैं।

Exit mobile version