वाराणसी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शुक्रवार को सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के जीवन पर आधारित आठ दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसके पहले मुख्यमंत्री के वाराणसी पहुंचने पर भाजपा नेताओं, विधायकों और राज्य मंत्रियों के साथ प्रशासनिक अफसरों ने उनका स्वागत किया।
प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री रविदास घाट पहुंचे। यहां केंद्रीय जल परिवहन मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के साथ जेटी के लोकार्पण के बाद सभा को संबोधित करेंगे। यहां से मुख्यमंत्री बाबा विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन के लिए जायेंगे।
वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में मा. प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन करते #UPCM @myogiadityanath https://t.co/zi6zWghIXq
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 11, 2022
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ श्री काशी विश्वनाथ धाम के त्र्यंबक भवन में आयोजित षष्ठ पीठाधीश्वर सतुआ बाबा यमुनाचार्य महाराज की श्रद्धांजलि सभा में भी मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इसके अलावा वह अपराह्न में बड़ालालपुर स्थित पं दीन दयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में आईडब्ल्यूएआई के जलपरिहन सम्मेलन-2022 के शुभारम्भ कार्यक्रम में जाएंगे।
यहां सीएम करीब डेढ़ घंटे तक रहेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर से वह शहंशाहपुर स्थित कंप्रेस्ड बायो गैस प्लांट देखने जाएंगे। शाम पांच बजे वह बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे। यहां से राजकीय विमान से लखनऊ जाएंगे।