Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी ने किया महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह का शुभारंभ

cm yogi

cm yogi

गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) रविवार सुबह महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्यमंत्री अध्यक्षता की। इस दौरान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया भी मौजूद रहें। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और केसरिया ध्वज फहराया गया।

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद लोगों को अनुशासन सिखाता है। पूरा देश एक सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ चुका है, यहां आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। जिस देश ब्रिटेन ने भारत पर 200 सालों तक राज किया था, आज उसे पछाड़कर भारत अर्थव्यवस्था में आगे निकल चुका है। यह भारत वासियों के लिए गर्व की बात है।

उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G20 सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे हैं। यह दुनिया के लिए एक मिसाल है, जो भारत का डंका पूरे विश्व में बज रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कोरोनावायरस से निपटने के लिए पूरे विश्व के लिए एक मिसाल बना। किस तरह से उसने इस महामारी में बहुत ही अच्छे तरीके से सब कुछ संभाल लिया। यहां की व्यवस्था की मिसाल अन्य देशों में दी गई।

सीएम योगी ने हिंदू सेवाश्रम में लगाया जनता दरबार, सुनी लोगों की फरियाद

बता दें कि तीन दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री शनिवार की देर शाम गोरखपुर पहुंचे थे।

Exit mobile version