Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी ने सेंट्रल जेल का उद्घाटन कर सपा-बसपा और कांग्रेस पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इटावा पहुंचकर साढ़े पांच सौ करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

उन्होंने तीन सौ करोड़ की लागत से बना केंद्रीय कारागार का उद्घाटन किया। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने नुमाइश पंडाल में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुये सपा बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज भाई दूज के अवसर पर इटावा की धरती पर आना हुआ है। एक जमाने में सैफई परिवार की सरकार हुआ करती थी, जिन्होंने रामभक्तों पर गोलियां चलवाई थी लेकिन आज लाखों रामभक्त रामलला के दर्शन कर अयोध्या में दिवाली मना रहे हैं।

संस्कारहीन शिक्षा का नतीजा है राष्ट्रप्रेम और राष्ट्रद्रोह में अंतर नहीं कर पाना : योगी

आज इटावा में साढ़े पांच सौ करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है जिसमें तीन सौ करोड़ की लागत से बनी सेंट्रल जेल का भी उद्घाटन किया गया है। यह जेल आधुनिक सुविधाओं से लैस है। प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास नारे को साकार कर रही है।

प्रदेश में योजनाओं का लाभ हर लाभार्थी तक पहुंच रहा है। आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता भारतीय जनता पार्टी को पहले की तरह प्रचंड बहुमत देकर सत्ता के शीर्ष पर पहुंचाने का काम करेगी।

Exit mobile version