Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुख्यमंत्री योगी ने प्रथम वातानुकूलित जिम्नेजियम हॉल का किया उद्घाटन

cm yogi

cm yogi

झांसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में बुंदेलखंड के प्रथम वातानुकूलित जिम्नेजियम हॉल का लोकार्पण व उद्घाटन कन्याओं के साथ किया। उन्होंने छोटे व कुछ बड़े बच्चों द्वारा किए गए करतबों को भी देखा।

इस दौरान उनके साथ जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सांसद अनुराग शर्मा, मंत्री मन्नू कोरी, सदर विधायक रवि शर्मा, गरौठा विधायक जवाहर सिंह राजपूत, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा समेत प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

उद्घाटन के बाद छोटे बच्चों और युवाओं और युवतियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष जिम्नास्ट के करतब दिखाये। बच्चियों ने अपनी बॉक्सिंग के करतब दिखाये।

उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक आर0 पी0 सिंह ने बताया कि जिस अत्याधुनिक जिम्नेज़ियम हॉल का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया है, उसके माध्यम से जिमनास्ट से जुड़े 11 खेलों को प्रोत्साहन मिलेगा। तीन करोड़ 62 लाख 26 हजार की लागत से बना यह एयरकंडीशनड जिम्नेज़ियम हॉल न केवल झांसी बल्कि पूरे बुंदेलखंड के खिलाडियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा।

आम आदमी की दाल होगी गाढ़ी, जानें योगी सरकार का प्लान

अब यहां राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय खेलों का आयोजन यहां किया जा सकेगा। यहां पर खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों की प्रैक्टिस और बड़े खेलों के आयोजन की सुविधा को मिलेगी और बेहतर तौर पर प्रशिक्षित खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने आयुक्त सभागार में पहले मंडल के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इसके बाद जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए यहां की स्थानीय समस्याओं पर चर्चा भी की।

ओडीओपी उत्पादों की बिक्री को दोगुना करेगी योगी सरकार

Exit mobile version