Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी ने पटेल जयंती पर राष्ट्रीय दिव्यांगजन टी20 कप का किया शुभारंभ

cm yogi

cm yogi

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने सोमवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में राष्ट्रीय दिव्यांग टी20 क्रिकेट कप का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल को याद किया और कहा कि आज पूरे प्रदेश में कार्यक्रम चल रहे हैं। आप सबको सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग टी20 क्रिकेट मैच के शानदार आयोजन के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

उन्होंने कहा क सरकार का मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास है। शासन की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव सबको मिले यही हमारी प्राथमिकता है। विकलांग शब्द को दिव्यांग शब्द कहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया है। सभी आप लोगों से प्रेरणा लेते हैं। इस आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करके प्रसन्नता हो रही है।

इस मौके पर उन्होंने पद्मश्री दीपा मलिक को सम्मानित भी किया और कहा कि सभी आपसे प्रेरणा लेते हैं।  आपको अर्जुन पुरस्कार भी मिला है। अगले आठ दिनों तक यहां दिव्यांगजन का रोमांचक क्रिकेट मैच देखने को मिलेगा। इस कार्यक्रम से बड़ी संख्या में लोगो का जुड़ना एक शुभ संकेत है।

उन्होंने कहा कि मुझे दिव्यांगजनों को सम्मानित करते हुए काफी अच्छा लगा। जो बाधाओं के बाद भी आगे बढ़ रहे हैं। मध्यकाल के संत सूरदास जी ने दृष्टिबाधित होने के बावजूद भगवान कृष्ण की भक्ति में अपने काव्य खण्ड के माध्यम से नई प्रेरणा दी है। जब दुनिया में भौतिक वैज्ञानिकों की चर्चा होती है तो स्टीफन हॉकिंग का नाम जरूर आता है।

CSIR UGC NET का रिजल्ट जारी, यहां से करें डाउनलोड

उन्होने दिव्यांगजनों के लिए प्रदेश में चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में 10 लाख दिव्यांगों को पेंशन दी जा रही है। छात्रवृत्ति, प्रशिक्षण और दिव्यांगजन कल्याण के कार्यक्रम भी चल रहे हैं। सरकार दिव्यांगजन के विकास व कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश दिया। कहा कि जब कोई पैरा ओलंपिक भारत के लिए मेडल जीतता है तो लगता है कि सरदार पटेल का सपना साकार हो रहा है।

Exit mobile version