लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने रविवार को विधान भवन स्थित विधायी डिजिटल वीथिका (Digital Gallery) का लोकार्पण किया। इस मौके पर उनके साथ उप्र विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना समेत अन्य नेता, प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे मौजूद रहे।
इस डिजिटल गैलरी में उप्र विधानमण्डल के दोनों सदनों का इतिहास देखने को मिलेगा। सदन की कार्यवाही के साथ ही प्रदेश के दर्शनीय स्थलों को भी इस डिजिटल गैलरी (Digital Gallery) में देखा जा सकेगा। पर्यटन, धार्मिक और अन्य महत्वपूर्ण स्थल के बारे में जानकारी उपलब्ध रहेगी।