Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CM योगी ने वैक्सीनेशन सेन्टर का किया निरीक्षण, रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों से की बातचीत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां कोरोना वैक्सीनेशन सेन्टर का निरीक्षण किया और रेहड़ी पटरी व्यवसायियों से बातचीत की।

उन्होंने टीकाकरण केन्द्र की व्यवस्थाओं को मौके पर परखा तथा वैक्सीनेशन कराने के लिए आये रेहड़ी, पटरी व्यवसायियों से बातचीत भी की। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि अब तक 500 लोगों का टीकाकरण कराया जा चुका है।

उसके बाद मुख्यमंत्री ने साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए 20 काॅम्पेक्टर वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने नगर निगम के निर्माणाधीन सदन भवन की ड्राॅइंग का अवलोकन किया और अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के तहत कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। निर्माणाधीन सदन भवन की लागत 2345.07 लाख रुपये है।

उप्र सभी तरह की परिस्थितियों का सामना करने को तैयार : योगी

मुख्यमंत्री को इस अवसर पर अवगत कराया गया कि नगर निगम कार्यालय भवन/सदन भवन का निर्माण कार्य वर्ष 2019-20 में स्वीकृत किया गया था। इस परियोजना को मार्च, 2022 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। इसका निर्माण कार्यदायी संस्था सीएनडीएस, जल निगम द्वारा कराया जा रहा है।

यह भी अवगत कराया गया कि जिले के जो गांव नगर निगम क्षेत्र में शामिल हुए हैं, उनको भी नाली, सड़क, स्ट्रीट लाइट आदि से आच्छादित करने के लिए शासन को बजट प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। इस अवसर पर महापौर सीताराम जायसवाल सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Exit mobile version