दो दिवसीय दौरे पर रविवार की शाम गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को चरगावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन अभियान का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।
इसके बाद मुख्यमंत्री एम्स में निर्माणाधीन कोविड अस्पताल का भी निरीक्षण करने जाएंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज जाएंगे।
Chief Minister Yogi Adityanath visits a COVID19 vaccination centre at Chargawan in Gorakhpur pic.twitter.com/PQxu0nhsRY
— ANI UP (@ANINewsUP) May 10, 2021
कोविड महामारी के विनाश के लिए सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक
वह वहां कोविड वार्डों का निरीक्षण करने के बाद कॉलेज सभागार में जिले के अधिकारियों और गोरखपुर एवं बस्ती मण्डल के जिलों के अधिकारियों से वर्चुअल बैठक करेंगे।
इस बैठक में दोनों मण्डल में कोरोना संक्रमण को रोकने और पीड़ित लोगों के उपचार को लेकर किए जा रहे कार्यों की वह जानकारी लेने के साथ ही जरूरी दिशा निर्देश देंगे। उसके बाद वह अयोध्या (फैजाबाद) के लिए रवाना हो जाएंगे।