उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यहां कैंसर अस्पताल में बने 100 शैया वाले कोविड वार्ड का शुभारम्भ किया।
श्री योगी ने सुल्तानपुर रोड स्थित कैंसर अस्पताल का दौरा किया और अस्पताल में बने कोविड वार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह और मुख्य सचिव आर के तिवारी भी थे।
CM योगी का फैसला, पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर फ्री में लगेगी वैक्सीन
मुख्यमंत्री के निरीक्षण के बाद अस्पताल के कोविड वार्ड में मरीजों की भर्ती शुरू कर दी जायेगी। गौरतलब है कि लखनऊ प्रदेश में अभी भी कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित है हालांकि यहां पिछले तीन दिनो से नये संक्रमित मामलों की अपेक्षा स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। अधिकारियों का दावा है कि नये कोविड अस्पताल के संचालन से मरीजों को राहत मिल सकेगी।