मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अचानक गोरखपुर पहुंचे। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित इंडिकेटेड कंट्रोल रूम और वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट कॉलेज में बनाए गए लेवल-2 अस्पताल में 100 बेड के कोविड-19 की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
शनिवार को मुरादाबाद व बरेली तथा रविवार को बनारस स्थित कोविड-19 कंट्रोल रूम के निरीक्षण के बाद गोरखपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कोरोना इंडिकेटेड सेंटर व अस्पतालों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद स्टॉफ से बातचीत भी की। स्थिति की जानकारी ली।
हर नागरिक का जीवन कीमती, किसी भी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होना चाहिए : योगी
वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट कॉलेज में बनाए गए लेवल-2 के महिला छात्रावास में 150 बेड़ व स्पोर्ट्स कॉलेज के मेस डायनिंग हॉल में 50 बेडों का निरीक्षण किया। भर्ती होने वाले हर मरीज को कोविड-19 की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में कोरोना मरीज की मृत्यु नहीं होनी चाहिए। सभी को समुचित व्यवस्थाओं के साथ दवा उपलब्ध करते रहना है। सख्त लहजे में अधिकारियों को हिदायत दिया कि हर कोविड-19 मरीज को जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराई जाए। लापरवाही क्षम्य नहीं है।
मां बच्चे की पहली पाठशाला होती है : महंत दिव्या गिरी
भले ही वह मरीज होम आइसोलेशन में ही क्यों न हो। सरकारी अस्पतालों के साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी किसी भी मरीज को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। यह सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि हर कोरोना मरीजों को बचाने को प्राथमिकता दें।