उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां डाॅ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में संचालित कोविड वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया।
श्री योगी ने टीकाकरण के लिये की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा टीकाकरण कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। संस्थान के चिकित्सकों ने उन्हें बताया कि अब तक 63 व्यक्तियों का आज टीकाकरण किया जा चुका है।
IPL 2021 : फरवरी में जानें किस तारीख को होगी खिलाड़ियों की नीलामी?
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस पर अन्तिम प्रहार करने के लिए वैक्सीनेशन कार्य प्रारम्भ हो गया है। उन्होंने प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन को केन्द्र सरकार की गाइडलाइन्स तथा क्रम के अनुरूप संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित प्राथमिकता के क्रम में कोविड वैक्सीन राज्य में सभी के लिए उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना,स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डाॅ रजनीश दुबे, जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।