कोरोना के खिलाफ लड़ी गई जंग की समीक्षा कर उसे और अधिक आक्रामक बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार सुबह नोएडा पहुंचे और उन्होंने मीडियाकर्मियों के लिए लगाए गए टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया।
सीएम सुबह 10:30 बजे अपने विशेष विमान से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से वह हेलिकॉप्टर के जरिए नोएडा के बॉटनिकल गार्डन पहुंचे। यहां पहुंचते ही सीएम सबसे पहले सेक्टर 6 इंदिरा गांधी कला केंद्र में लगे वेक्सीनेशन सेंटर का हाल देखा।
अब यहां से निकलने के बाद सीएम सेक्टर-16 ए फिल्म सिटी स्थित एनआरसीसी में अधिकारियों और जनप्रतिनधियों के साथ बैठक करेंगे। मीटिंग के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ एक या दो गांव में जाकर कोरोना को लेकर वहां की स्थिति देखेंगे।
प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को मिलेगा फ्री राशन, जानें योगी सरकार का पूरा प्लान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने से पहले नोएडा शहर को पूरी तरह संवार दिया गया। सेक्टर की सड़कों से लेकर गांव तक कि गलियों को चमका दिया। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम की जानकारी मिलते ही नोएडा प्राधिकरण के टॉप अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक शहर को संवारने में जुट गए थे।
नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ प्रवीण मिश्र ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन से पहले ही प्राधिकरण स्तर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।