Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी ने KGMU-बलरामपुर को डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल बनाने के दिए निर्देश

yogi government

cm yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के केजीएमयू और बलरामपुर हॉस्पिटल को अगले 24 घंटे की अवधि में डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल के रूप में परिवर्तित कर संचालित करने का निर्देश दिया है।

कहा​ है कि इस महत्वपूर्ण कार्य की मॉनीटरिंग चिकित्सा शिक्षा व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह दोनों करेंगे। इन दो नए डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल के संचालन से लखनऊ में लगभग 4000 बेड का विस्तार होगा।

कोरोना की चपेट में आए कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा, अस्पताल में भर्ती

दोनों मंत्री यह सुनिश्चित करेंगे कि इन अस्पतालों में कोविड मरीजों के इलाज से जुड़े सभी आवश्यक चिकित्सा प्रबंध उपलब्ध हो जाएं।

बताया कि लखनऊ में डिफेंस एक्सपो आयोजन स्थल पर डीआरडीओ के सहयोग से अति शीघ्र सभी सुविधाओं से लैस 1000 बेड का नया कोविड हॉस्पिटल बनाया जाएगा।

यूपी में हर रविवार को लॉकडाउन का ऐलान, जानिए क्या खुला है, क्या बंद

इसके क्रियाशील होने के साथ ही लखनऊ में कोविड मरीजों के लिए 5000 अतिरिक्त बेड उपलब्ध हो जाएंगे।

Exit mobile version