मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गाजीपुर पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर दोपहर में सैदपुर बाईपास स्थित हेलीपैड पर उतरा। वहां से वह कार से कार्यक्रम स्थल सैदपुर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज पहुंच।
जहां मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास, लाभार्थी परक योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्रों का वितरण किया। इसके बाद जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद वह जौनपुर के लिए रवाना हो गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई थीं। हेलीपैड से लेकर सभास्थल तक सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए। मंच और पंडाल को भव्य रूप से सजाया गया।
महात्मा गांधी और राखी सावंत वाले बयान पर विधानसभा अध्यक्ष ने दी सफाई
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह मातहतों के साथ सैदपुर में कैंप किया।
जिले के प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला एवं प्रदेश के महाधिवक्ता अजीत कुमार सिंह ने भी पूर्व संध्या पर सभास्थल की तैयारी का अवलोकन किया। 25 हजार लोगों के बैठने के लिए बनाए गए पंडाल और मंच को आकर्षक ढंग से सजाया गया।