लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) मानसून सत्र के पहले दिन उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को पूर्वाह्न 10.30 बजे तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर (Health Camp) का शुभारंभ करेंगे।
शिविर सुबह नौ से शाम पांच बजे तक संचालित होगा। छह डॉक्टरों की टीम विधायकों और एमएलसी के स्वास्थ्य की जांच करेगी।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने रविवार को यहां बताया कि विधानसभा के कक्ष संख्या 48 में स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। महिला विधायकों और एमएलसी की जांच सचिवालय डिस्पेंसरी में होगी। तीन दिवसीय शिविर दो सत्रों में लगेगा। इसमें पहले दिन का पहला सत्र एमएलसी के लिए आरक्षित रहेगा।
घाटी में लौटी सिनेमा की रौनक, LG ने किया मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन
प्रवक्ता के अनुसार स्वास्थ्य शिविर में छह डॉक्टरों की टीम में फिजीशियन, सर्जन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नाक-कान और गला विशेषज्ञ शामिल होंगे।
वह ईसीजी, एक्स रे, नेत्र परीक्षण, कोविड के लिए रैपिड टेस्ट, मलेरिया, आरबीएस, बीपी की जांच करेंगे। इसके बाद विशेषज्ञ विधायक और एमएलसी को परामर्श के बाद दवा देंगे।