उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गृह जनपद गोरखपुर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को CM योगी ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के लिए अखंड ज्योति रथ को रवाना किया।
इसके बाद वे समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत भी मौजूद हैं। CM योगी के हाथों आज नव निर्मित उद्योग भवन का लोकार्पण भी होगा। वहीं, 5 दिसंबर को CM योगी नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौपेंगे।
दरअसल, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद का संचालन गोरक्षनाथ मंदिर के द्वारा होता है। CM योगी आदित्यनाथ नाथ संप्रदाय के गोरक्षनाथ मंदिर के महंत व पीठाधीश्वर हैं। इसका संस्थापक सप्ताह समारोह 4 दिसंबर से 10 दिसंबर तक मनाया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। जबकि मुख्य अतिथि जनरल बिपिन रावत हैं।
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 96 लाख के करीब, 90 लाख मरीज रोगमुक्त
5 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिसर में नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। प्रदेश में 69,000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के दूसरे चरण में बाकी बचे 36,590 पदों को भरे जाने की काउंसिलिंग बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही है।
सभी जिला मुख्यालयों पर 2 से 4 दिसंबर तक काउंसिलिंग होनी है। 5 दिसंबर को सभी जिलों में नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। गोरखपुर में 644 नवनियुक्त शिक्षकों को मुख्यमंत्री के हाथों से नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। शेष जनपदों में प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, जन प्रतिनिधियों द्वारा वितरण नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा।