उत्तर प्रदश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यहां गोरखनाथ मंदिर परिसर में लगे जनता दरबार में 300 से अधिक फरियादियों की समस्या सुनी और उनके समाधान का आश्वासन दिया।
श्री योगी अपने गोरखपुर प्रवास के दूसरे दिन बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे अपने कक्ष से निकले और सीधे गुरू गोरक्षनाथ के दर्शन को पहुंचे।
उन्होंने विधिवत पूरे विधि विधान से पूजा अर्चन की और उसके बाद ब्रहमलीन गुरू अवेद्यानाथ के समाधि स्थल पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया।
गोखनाथ मंदिर में परंपरागत पूजा-अर्चना के बाद जनता दरबार में फरियादियों के बीच पहुंचे और वहां मौजूद 300 से अधिक फरियादियों की समस्याएं सुनी और समाधान का आश्वासन दिया।
इस दिन से शुरू हो रही है कांवड़ यात्रा, इन नियमों का करना होगा पालन
साथ ही इस बावत अधिकारियों को निर्देश भी देते रहे।