लखनऊ। अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सीएम आवास में दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीएम योगी ने खुल दीये जलाए ।
Lucknow: Chief Minister Yogi Adityanath lights earthen lamps at his official residence as part of 'deepotsav', ahead of the foundation stone laying ceremony of #RamTemple in Ayodhya tomorrow. pic.twitter.com/1miChIZFtp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 4, 2020
लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास में दीये जलाते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ का वीडियो
#WATCH Chief Minister Yogi Adityanath lights a firecracker at his official residence in Lucknow as part of 'deepotsav', ahead of the foundation stone laying ceremony of #RamTemple in Ayodhya tomorrow. pic.twitter.com/YUogsmwXGd
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 4, 2020
अयोध्या में 5 अगस्त होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारियां पूरी हो गई हैं। तीन दिवसीय भूमि पूजन का अनुष्ठान सोमवार से शुरू हो गया है। मुख्य पूजन 5 अगस्त यानी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्धारित शुभ मुहूर्त में करेंगे। यह मुहूर्त 32 सेंकेड का है, जो मध्याह 12 बजकर 44 मिनट आठ सेकेंड से लेकर 12 बजकर 44 मिनट 40 सेकेंड के बीच है।
Kanpur: Vishva Hindu Parishad (VHP) workers light earthen lamps in the city, as part of 'deepotsav', ahead of the foundation stone laying ceremony of #RamMandir in Ayodhya tomorrow. pic.twitter.com/dj9X8Tfx9E
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 4, 2020
बताया गया कि षोडश वरदानुसार 15 वरद में ग्रह स्थितियों का संचरण शुभ और अनुकूलता प्रदान करने वाला है। इस बीच सोमवार से आरम्भ हुए अनुष्ठान के प्रथम दिन गो-पूजन, प्रायश्चित अनुष्ठान, सहस्त्र मोदक से गणपति हवन, पंचांग पूजन, वेदिका पूजन, सर्वतोभद्र पूजन, ब्राह्मण वरण के अलावा अथर्व शीर्ष के मंत्रों से सहस्त्र आहुतियां दी गई। इस पूजन के मुख्य आचार्य काशी के जयप्रकाश उपाध्याय थे। इसके अलावा अरुण दीक्षित व चद्रभानु शर्मा समेत काशी-कांची, अयोध्या व दिल्ली के 21 वैदिक आचार्य शामिल थे।
Ayodhya lit up ahead of the foundation stone laying ceremony of #RamTemple tomorrow.
The event will be attended by Prime Minister Narendra Modi. pic.twitter.com/H9Nu0gxvXY
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 4, 2020
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी ने बताया कि 4 अगस्त को ट्रस्ट को 30 करोड़ रुपए का दान मिला है। 5 अगस्त को मोरारी बापू द्वारा इकट्ठा किए गए 11 करोड़ रुपए का दान हमें मिलेगा। इसके अलावा 7 करोड़ रुपए का दान विदेश में रह रहे लोगों से प्राप्त हुआ है।
Besides the Rs 11 Crores, Rs 7 Crores have also been raised from people living abroad. We can't accept the donation coming from outside until the Trust receives FCRA certification. So the donation of Rs 7 Crores will be put on hold till then: Swami Govind Dev Giri https://t.co/pSLKJXl7RM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 4, 2020
गोविंद देव गिरी ने कहा कि विदेश से मिले 7 करोड़ रुपए को हम अभी स्वीकार नहीं कर रहे हैं, क्योंकि ट्रस्ट को अभी एफसीआरए का प्रमाणन नहीं मिला है। यह मिलने तक वह राशि होल्ड पर रहेगी।