Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राम मंदिर भूमि पूजन से पहले सीएम योगी ने मुख्यमंत्री आवास जलाए दीये

सीएम योगी ने मुख्यमंत्री आवास जलाए दीये

सीएम योगी ने मुख्यमंत्री आवास जलाए दीये

लखनऊ। अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सीएम आवास में दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीएम योगी ने खुल दीये जलाए ।

लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास में दीये जलाते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ का वीडियो

अयोध्या में 5 अगस्त होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारियां पूरी हो गई हैं। तीन दिवसीय भूमि पूजन का अनुष्ठान सोमवार से शुरू हो गया है। मुख्य पूजन 5 अगस्त यानी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्धारित शुभ मुहूर्त में करेंगे। यह मुहूर्त 32 सेंकेड का है, जो मध्याह 12 बजकर 44 मिनट आठ सेकेंड से लेकर 12 बजकर 44 मिनट 40 सेकेंड के बीच है।

बताया गया कि षोडश वरदानुसार 15 वरद में ग्रह स्थितियों का संचरण शुभ और अनुकूलता प्रदान करने वाला है। इस बीच सोमवार से आरम्भ हुए अनुष्ठान के प्रथम दिन गो-पूजन, प्रायश्चित अनुष्ठान, सहस्त्र मोदक से गणपति हवन, पंचांग पूजन, वेदिका पूजन, सर्वतोभद्र पूजन, ब्राह्मण वरण के अलावा अथर्व शीर्ष के मंत्रों से सहस्त्र आहुतियां दी गई। इस पूजन के मुख्य आचार्य काशी के जयप्रकाश उपाध्याय थे। इसके अलावा अरुण दीक्षित व चद्रभानु शर्मा समेत काशी-कांची, अयोध्या व दिल्ली के 21 वैदिक आचार्य शामिल थे।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी ने बताया कि 4 अगस्त को ट्रस्ट को 30 करोड़ रुपए का दान मिला है। 5 अगस्त को मोरारी बापू द्वारा इकट्ठा किए गए 11 करोड़ रुपए का दान हमें मिलेगा। इसके अलावा 7 करोड़ रुपए का दान विदेश में रह रहे लोगों से प्राप्त हुआ है।

गोविंद देव गिरी ने कहा कि विदेश से मिले 7 करोड़ रुपए को हम अभी स्वीकार नहीं कर रहे हैं, क्योंकि ट्रस्ट को अभी एफसीआरए का प्रमाणन नहीं मिला है। यह मिलने तक वह राशि होल्ड पर रहेगी।

Exit mobile version